भगवान प्लीज तुरंत प्रगट होवो
केवलमात्र एक पुकार
एक पुकार: भगवान प्लीज बिना भ्रम के
सबको दिखते
सदा सदा के लिए
प्रगट रह।
सदा सदा के लिए
प्रगट रह।
भगवान कलियुग के अंत में नहीं, प्लीज अभी तुरंत प्रगट होवो
चींटी द्वारा समुद्र को सुखाने जैसा प्रयास है...
भगवान प्लीज तुरंत प्रगट होवो
भगवान हम तो परम मूर्ख हैं।
भगवान हम तो अंधे हैं तुझे नहीं देख सकते। बहरे हैं, तुझे सुन नहीं सकते हैं॥
मूर्ख हैं, जड़ हैं. तुझे नहीं जान सकते हैं।
परंतु तू तो परम चेतन है..
तू तो हजार आँख, कान तथा अनंत ज्ञान वाला है..
मैं तो तुझ तक नहीं आ सकता॥ जड़ हूँ ॥
भगवान तू ही आजा
भगवान प्लीज तुरंत प्रगट होवो
परंतु तू तो परम चेतन है..
तू तो हजार आँख, कान तथा अनंत ज्ञान वाला है..
मैं तो तुझ तक नहीं आ सकता॥ जड़ हूँ ॥
भगवान तू ही आजा
भगवान प्लीज तुरंत प्रगट होवो
भगवान यह मत सोचना...
देखें इनमें या इनके अभियान में कितनी ताकत है।
हम एक महामूर्ख और महकमजोर पागल की तरह से सिर्फ तुझे बुला रहे हैं।
पुकार रहे हैं। भगवान प्लीज तुरंत प्रगट होवो..
हम एक महामूर्ख और महकमजोर पागल की तरह से सिर्फ तुझे बुला रहे हैं।
पुकार रहे हैं। भगवान प्लीज तुरंत प्रगट होवो..
ईश्वर, अल्लाह god तीन नहीं एक ही है
भगवान प्लीज तुरंत प्रगट होवो
हम ईश्वर, अल्लाह, god से,
जरूरत की हर असंभव से असंभव माँग करते हैं
जरूरत की समस्त माँगे करते हैं
तो एक माँग प्रगट रहने वास्ते क्यों नहीं.. ?
तो एक माँग प्रगट रहने वास्ते क्यों नहीं.. ?
Previous slide
Next slide
२४ घंटे परमसत्ता टीव्ही का सीधा प्रसारन देखने के लिए LIVE TV के बटन को क्लिक करें
सभी पुकारें अभी पुकारें
Previous slide
Next slide
Connect with us
136-138 Ground Floor,
ORM Wing B Co-operative Premises Society Ltd,
Orchard Road,Royal Palm, Goregaon East,
Mumbai 400065
9076006700
02228722222
paramsatta01@gmail.com